सकलडीहा में कोरोना संक्रमण टीका केंद्रों पर covid-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ने लगी है। यहां न दो गज दूरी का ख्याल है और-नाही मास्क जरूरी समझा जा रहा है।
![]() |
न दो गज दूरी-नाही मास्क जरूरी, टीका केंद्र पर वैक्सीन लगाने वालों की लंबी लाइन उड़ी धज्जियां, फ़ोटो-pnp |
● सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 3 बजे वैक्सीनेशन का काम बंद, आधा दर्जन वैक्सीन चोरी होने से स्वास्थ्य कर्मी परेशान
यह नजारा था चन्दौली जनपद के सकलडीहा रेलवे स्टेशन स्थिति बठ्ठी प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कोरोना संक्रमण टीकाकरण केंद्र का। यहां आयोजित टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे ग्रामीण covid -19 के प्रोटोकॉल की खूब धज्जियां उड़ाता नजर आया।
खबर है कि सकलडीहा में कोरोना संक्रमण टीका केंद्रों पर covid-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ने लगी है। यहां न दो गज दूरी का ख्याल है और-नाही मास्क जरूरी समझा जा रहा है।
सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 3 बजे बंद, आधा दर्जन वैक्सीन शीशी चोरी
सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 3 बजे वैक्सीनेशन का काम बंद और आधा दर्जन वैक्सीन शीशी चोरी होने से स्वास्थ्य कर्मी परेशान हो गए। इसी तरह के नियमों की अनदेखी आज सकलडीहा रेलवे स्टेशन स्थित प्राइमरी पाठशाला बठ्ठी टीकाकरण केंद्र पर हुआ। यहां ग्रामीणों का कहना है कि वैक्सीन की कमी की डर से लोग पहले टीका लगाने की होड़ में नियमों की धज्जियां उड़ाने को मजबूर हैं।
बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग टीका लगाने के लिए कैम्प का आयोजन तो अवश्य कर दिया है लेकिन मांग के अनुरूप वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।