दुर्गावती नदी का जल स्तर बढ़ने से दर्जनों गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें और रास्ते पूरी तरह से डूब चुके हैं।
![]() |
जलमग्न फसलें |
● क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूटा
● किसानों के धान एवं सब्जी की फसल बाढ़ की चपेट में
संजय मल्होत्रा, दुर्गावती (कैमूर)। यहां नदी का जल स्तर बढ़ने से दर्जनों गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें और रास्ते पूरी तरह से डूब चुके हैं। किसानों के धान एवं सब्जी का फसल बाढ़ की चपेट में जलमग्न हो गई है, फसलें पानी में कहीं अता-पता नहीं चल रही हैं।
शुक्रवार से मंगलवार तक नदियों का क्रमशः उफान बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण किसानों की कमर पूरी तरह से टूटने की संभावना हो चुकी है। आज पांचवे दिन भी फसल नहीं दिखाई दे रही है। बाढ़ में चेहरिया ककरैथ पथ पर रोड डूब गया है। दुर्गावती चैनपुर पथ पर चोगड़ा के पास बने कोहिरा पुल् पर 3 फीट पानी चढ़ा गया है। खमीदौरा के पास पावर ग्रिड इशीपुर पथ पर पानी चार फीट बढ़ गया है।
वहीं रोहुआ गांव के पास रेलवे लाइन समीप संपर्क रोड करीब 20 फीट चौड़ा टूट गया। इस तरह से बाढ़ का पानी करीब 3 फिट के करीब बढ़ चुका है
प्रखंड के मसैढा सावठ इशीपुर मच्छनहटा गोसैशी पुर सरियाव गंगापुर जनार्दन पुर चोगड़ा मंनिपुर दहियाव सारंगपुर सहित दर्जनों गाव का मुख्य बाजार से संपर्क टूट चुका है।।आज देर शाम खबर तक नदी का जलस्तर कम होने की संभावना जताई जा रही है।