75 वें स्वतंत्रता दिवस को एक बुजुर्ग को 'बाबा साहब अमर रहें,' का नारा लगाने पर धक्का-मुक्की और रामगढ़ थाना परिसर से भगाने वाले दरोगा वीके सिंह पर गाज गिर गई उन्हें एसपी कैमूर ने निलंबित कर दिया है।
संजय मल्होत्रा, दुर्गावती (कैमूर) । कैमूर जिला के रामगढ़ थाने में 15 अगस्त 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दरोगा बीके सिंह ने एक बुजुर्ग द्वारा 'बाबा साहब अमर रहें,' का नारा लगाने पर धक्का मुक्की की और उन्हें थाना परिसर से बाहर निकल दिया। जब यह खबर 'पूर्वांचल न्यूज प्रिंट' न्यूज पोर्टल पर चलने लगी तब एसपी कैमूर ने तत्काल एक्शन लेते हुए निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई को लोग सराह रहे हैं।
Also Read: नीतीश की पुलिस ने डॉ भीमराव आंबेडकर का नारा लगाने पर वृद्ध को थाना परिसर से बाहर निकाला
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को रामगढ़ थाना परिसर में थाना अध्यक्ष के द्वारा क्षेत्रीय सम्मानित लोगों को न्योता देकर झंडा तोलन करने के लिए बुलाया गया था, जहां पर एक वृद्ध व वहां उपस्थित लोगों ने झंडा तोलन करने के दौरान बाबा साहब अमर रहे का नारा लगाया।
उक्त नारा को सुनते ही रामगढ़ थाना के एसआई दरोगा वीके सिंह भड़क गए और नारा लगा रहे सम्मानित 70 वर्षीय वृद्ध मोहम्मद समी अख्तर को थाना परिसर से धक्का-मुक्की करते हुए बाहर निकाल दिया।
![]() |
'Purvanchal News Print' पर प्रकाशित खबर, फोटो-pnp |
यह दृश्य देखते ही थाना परिसर में क्षेत्रीय जनता आग बबूला हो गई और दरोगा के इस कृत्य का विरोध करने लगी और कहा- दरोगा साहब, देश को आजाद कराने में बाबा साहब का अहम भूमिका रहा है और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान निर्माता हैं।
कहा- महापुरुष को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन इस तरह से अपमानित नहीं कर सकते हैं, लेकिन एसआई दरोगा जरा भी नहीं समझ सके और थाना परिसर में ही पुलिसिया रौब दिखाते हुए वृद्ध व ग्रामीणों के साथ धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार किया है।
रामगढ़ थाना प्रभारी के सामने ही इस तरह से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया गया, ग्रामीणों ने कहा कि बाबा साहब अमर रहे का नारा लगाने पर इस तरह से धक्का-मुक्की करना काफी घोर निंदनीय व अपराध है।
आप ऐसा नहीं करें, उसके बावजूद भी एसआई दरोगा ने पुलिसिया रौब दिखाते हुए वृद्ध आदमी को थाना परिसर से गाली दे कर धक्का-मुक्की करते हुए बाहर निकाल दिया था। बाहर निकलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन- प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी किया और बिहार सरकार से मांग किया था कि ऐसे पुलिस कर्मी के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर बर्खास्त किया जाए। सभी ने भारी जन आन्दोलन करने का चेतावनी दे डाली और इसकी शिकायत कैमूर जिला के एसपी से किया गया।
बताते हैं कि जब यह खबर 'पूर्वांचल न्यूज प्रिंट' के न्यूज पोर्टल पर चलने लगी तो कैमूर एसपी ने तत्काल संज्ञान लिया। शिकायत मिलते ही कैमूर एसपी ने एसआई बीके सिंह दरोगा को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित हो गया। इस कार्रवाई की सभी सराहना कर रहा है।