UPSC-2020 की प्रतियोगी परीक्षा भू-गर्भ वैज्ञानिक पद पर चयनित शिवम कहते हैं कि सफलता के लिए शॉर्टकट कोई रास्ता नहीं होता है।
![]() |
परिजन व मित्रों के साथ शिवम, फोटो- pnp |
● परिजन व मित्रों में खुशी का माहौल, एक दूसरे का कराया मुंह मीठा
चन्दौली जनपद में चहनियां ब्लॉक के सुरतापुर गांव निवासी अरविंद मिश्र किसान है, उनका पुत्र शिवम यूपीएससी-2020 की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही पास कर लिया है, उसका जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया विभाग में भू-गर्भ वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है। शिवम की प्रारंभिक शिक्षा व अन्य उच्च शिक्षा वाराणसी स्थित केंद्रीय विद्यालय में हुई है।
UPSC-2020 का रिजल्ट आने के बाद जब शिवम गांव सुरतापुर पहुंचा तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा, सभी उसकी मेहनत व विनम्र स्वभाव की तारीफ करते दिखे। बेटे शिवम के जूलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया में प्रथम प्रयास में नौवें स्थान पर चयनित होने पर परिवारीजनों और सगे संबंधी सभी काफी खुश नजर आए। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।
भू- गर्भ वैज्ञानिक के पद पर चयनित होने के बाद शिवम कहते हैं कि मेरे आराध्य देव बजरंग बली हैं और पंडित मदन मोहन मालवीय मेरे प्रेरणा स्रोत हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अरविंद मिश्रा और माता चंद्रावती को देते हैं। उनका कहना है कि मेरी सफलता में गुरुजनों का बहुत बड़ा योगदान है।
शिवम बताते हैं कि किसी भी सफलता के लिए शॉर्टकट कोई रास्ता नहीं होता है, इसके लिए एकाग्रचित्त होकर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तभी हम सफल हो सकते हैं।