बरसात में गिरा दो मंजिला मकान, भाजपा नेत्री मसीहा बन पहुंची घर

बरसात में गिरा दो मंजिला मकान, भाजपा नेत्री मसीहा बन पहुंची घर

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला मंत्री गुलबासो पाण्डेय मसीहा बन कर पीड़ित के लिए राशन, कपड़े, बिस्तर एवं नकद राशि देकर उनकी मदद की।

पीड़ित परिवार की मदद करतीं हुई बीजेपी नेत्री, फोटो-pnp
रोहतास/ करगहर । प्रखंड क्षेत्र के बकसड़ा पंचायत के लोकनाथ गांव में पिंटू कहार एवं मंटू कहार का दो मंजिला मकान बरसात के पानी को बर्दाश्त नहीं कर पाया एवं भरभरा कर गिर गया। मकान गिरने के भय से सभी लोग पहले ही घर छोड़कर दूसरे के घर में शरण लिए हुए थे।
 

मकान गिरने से सभी का लोगों के गृहस्थी का सामान इस बरसात में दब कर बर्बाद हो गया। उनके समक्ष खाने, पहनने एवं सोने के लिए बिस्तर तक के लाले पड़ गए। 


इसकी सूचना मिलते ही भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला मंत्री तथा करगहर के पूर्व उप-प्रमुख एवं बकसड़ा पंचायत के भावी प्रत्याशी गुलबासो पाण्डेय मसीहा बन कर उनके समक्ष उपस्थित हुई। उन्होंने तत्काल सभी के लिए राशन, कपड़े, बिस्तर एवं नकद राशि देकर उनकी मदद की। 


उन्होंने कहा कि मैं अभी तत्काल मदद दे रही हूं। जरूरत पड़ने पर आपको मैं हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगी। इतना ही नहीं सरकार द्वारा जो भी मुआवजा देने का प्रावधान है उसे दिलाने का प्रयास करूंगी। 


उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी पीड़ित परिवार को दिया कि जिस चीज की भी आवश्यकता हो आप मुझे कॉल कर देंगें। मैं आप सभी के लिए जितना भी बन पड़ेगा सहायता करूंगी।