जन समस्याओं को लेकर पहली सितंबर को पलामू उपायुक्त कार्यालय के घेराव व प्रदर्शन में सैकड़ों किसान भाग लेंगे।
![]() |
बैठक करते हुए भाकपा कार्यकर्तागण, फोटो-pnp |
पलामू/ नौडीहा बाजार । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह एवं पलामू जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने नौडीहा बाजार अंचल के दर्जनों गांवों का दौरा कर जन समस्याओं से अवगत हुए।
भाकपा के वरिष्ठ नेता सूर्यपत सिंह ने कहा कि देश में दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के कारण ग्रामीणों की माली हालत खराब है। देश के प्रधानमंत्री मोदी किसानों का कृषि कर्ज माफ करने के बदले कारपोरेटों का झोली भरने में लगे हुए हैं। जिसके खिलाफ पहली सितंबर को उपायुक्त पलामू के समक्ष होने वाले प्रदर्शन में इस इलाके से सैकड़ों किसान भाग लेंगे।
जिला सचिव रुचिर तिवारी ने कहा कि नौडीहा बाजार अंचल के ग्रामीण इलाका विकास से कोसों दूर है। ना प्रधानमंत्री आवास मिल रहा है और ना ही लोगों को वृद्धावस्था पेंशन नहीं बन पा रहा है। वही सीलिंग का जमीन पूर्व जमींदार परिवार के लोग धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं और अंचल पदाधिकारी से लेकर सरकारी पदाधिकारी उनको मोटेशन कर कब्जा दिलवाने में लगे हुए हैं। जिससे रैयतों और पूर्व जमींदार के बीच मारपीट शुरू हो गया है।
मनरेगा में कोई काम नहीं है, जिससे लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। नौडीहा बाजार डुमरिया रोड का हालत काफी खराब है। बराबर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। वहीं एक व्यक्ति रामदास राम काम कच्चा मकान बहुत दिन से गिरा हुआ है। वे वृद्धावस्था पेंशन से भी वंचित है। लेकिन इनको इन सुविधाओं का लाभ देने के बजाय नौडीहा बाजार के पंचायत सेवक उपेंद्र कुमार नवाटाड़ पंचायत के इनको धमकी देते फिर रहे हैं कि तुम्हारा काम नहीं होगा।
यहां के स्थानीय विधायक को जनता के काम से कोई मतलब नहीं है। जनता के काम भगवान भरोसे रह रहा है। ऐसी परिस्थिति में इन्हीं सब जन समस्याओं को लेकर पहली सितंबर को उपायुक्त पलामू का घेराव कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा किया जाएगा। जिसमें इस इलाके के सभी किसान, मजदूर भाइयों व बहनों से उसमें शामिल होने के लिए अपील करते रहे हैं।