प्राथमिक विद्यालय कुचमन पर कोविड-19 का टीकाकरण किए जाने के लिए सेंटर बनाया गया था, उमड़ी भारी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई।
सकलडीहा/चन्दौली। शासन के निर्देश पर इन दिनों एक-एक गांव चयनित कर covid-19 का टीकाकरण करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। लेकिन टीकाकरण के दौरान उमड़ रही भारी भीड़ को काबू करने में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह विफल साबित हो रही है। इसमें जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
कमोबेश यही हालात मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय कुचमन पर बने सेंटर पर देखने को मिला। इसमें महिलाओं और बुजुर्गों को काफी मशक्कत करनी पड़ी टीकाकरण कराने के लिए। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।