माता अमृता जी के जन्मोत्सव पर किया गया वृक्षारोपण

माता अमृता जी के जन्मोत्सव पर किया गया वृक्षारोपण

मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस सत्संग मंदिर के तत्वावधान में मुगलसराय तहसील,आश्रम सहित आधा दर्जन जगहों पर पौधरोपण हुआ। 

आधा दर्जन जगहों पर पौधरोपण

चन्दौली/ नियामताबाद। मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस सत्संग मंदिर के तत्वाधान में शुक्रवार को मुगलसराय तहसील, फायर ब्रिगेड स्टेशन, इंटर कॉलेज भटरिया, स्कूल, आश्रम सहित आधा दर्जन जगहों पर पौधरोपण किया गया। 


जिसमें परमपूज्य माता श्री अमृता जी के पावन जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर शुक्रवार नाग पंचमी से शुरू होकर 15 अगस्त तक चल वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलता रहेगा।


मानव उत्थान सेवा समिति, श्री हंस सत्संग मंदिर रवि नगर पीडीडीयू नगर चंदौली के मानव सेवा दल व शाखा आश्रम विभाग के सदस्यों द्वारा वाराणसी एवं चंदौली की आश्रम प्रभारी सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की शिष्या महात्मा सौम्या बाई एवं महात्मा ज्ञानवती बाई के दिशा निर्देशन व उपस्थिति में 25 फलदार छायादार पौधे रोपित किये गए। 


वहीं उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के विभिन्न अंग हैं, पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलता है, लकड़ियां मिलती है, कम से कम एक एक पेड़ हर इंसान को लगाना चाहिए। पेड़ पौधे  रहेंगे धरती पर तभी हम लोग सुरक्षित रह पाएंगे। नहीं तो इंसान का ऑक्सीजन के बिना जीना मुश्किल हो जाएगा।

वृक्षारोपण करते हुए संस्था के लोग, फोटो-pnp

इस अवसर पर चन्द्रजीत यादव, रंजीत यादव, रामकिशुन यादव, प्रभु राम, दशरथ चौहान, बचाऊ प्रधान, रामभरोश यादव, कृष्ण मोहन गुप्ता, संजय पाल, मुन्ना लाल, सविता देवी, विमला पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।