मोदी सरकार की पहल, मृतक सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी के दिव्यांग बच्चों को बढ़ाकर मिलेगी पेंशन

मोदी सरकार की पहल, मृतक सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी के दिव्यांग बच्चों को बढ़ाकर मिलेगी पेंशन

मृतक सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी के दिव्यांग बच्चों को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है। अब उन्हें बढ़ाकर पेंशन दी जाएगी। 

सांकेतिक तस्वीर, फोटो-pnp

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने दिव्यांग बच्चों को लेकर एक और पहल की है। मृतक सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी के दिव्यांग बच्चों को लेकर केंद्र सरकार के इस पहल को एक बड़ा पहल माना जा रहा है। अब उन्हें बढ़ाकर पेंशन दी जाएगी। 


केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को पारिवारिक पेंशन बढ़कर मिलेगी। इस ऐतिहासिक फैसले के बारे में उन्होंने कहा कि, यह पीएम मोदी द्वारा ऐसे बच्चों की गरिमा और देखभाल पर विशेष जोर दिया गया है। 


अब मोदी सरकार की इस नई व्यवस्था से मृतक सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी के दिव्यांग बच्चों को राहत मिलना तय है। अब उन्हें बढ़ाकर पेंशन दी जाएगी।