दिनारा थाना क्षेत्र के करंज गांव के मठ के जमीन को लेकर उपजे विवाद में हुई हत्या में सात अपराधी गिरफ्तार हुए हैं।
एसपी आशीष भारती |
दिनारा (रोहतास)। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि दिनारा थाना क्षेत्र के करंज गांव के मठ के जमीन को लेकर उपजे विवाद में हुई हत्या की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है।
इस मामले में त्वरित गति से विधि सम्मत कार्रवाई कर सभी दोषियो को जल्द से जल्द गिरफतार करने का आदेश दे दिया गया। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफतार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ने घटना के बाद मंगलवार को दिनारा थाना पहुंच कर मामले की विधिवत जानकारी लिया। जहां उनके साथ एसडीएम बिक्रमगंज विजयंत कुमार , एसडीपीओ बिक्रमगंज राजकुमार, बिक्रमगंज सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, दिनारा अंचलाधिकारी आदित्य कुमार ,प्रखंड बिकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ,दिनारा थानाध्यक्ष सम्राट सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
सभी अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद एसपी ने थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गिरफतार अभियुक्तो में चार प्राथमिकी दर्ज तथा तीन अप्राथमिकी अभियुक्त शामिल है। जिनमें करंज के राजाराम सिह, शिवजी सिह,पवंरा के रविन्द्र तिवारी,सुरेन्द्र तिवारी,टकनपुरा के दयाशंकर तिवारी,छोटकी अगरेड के राजाराम सिह शामिल है।
जिन्हे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच में पता चला है कि दोनो पक्षो के बीच पूर्व से ही भूमि विवाद का मामला चला आ रहा हें। थाना द्वारा पूर्व में 107 की कार्रवाई भी की गई है।घटना से एक दिन पूर्व थाना में जनता दरबार में दोनो पक्षो का बुलाया गया था। जिसमें एक पक्ष उपस्थित हुआ था। जिसे न्यायालय के फैसले के अनुसार विधि समम्त तरीके से कार्रवाई करने की बात कही गई थी।
मजिस्टेट तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के बाद ही दखल कब्जा के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई करेंगे। कोई भी ऐसा काम नही करेगे जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो। परंतु मना करने के बाद भी उनके द्वारा ऐसा नही किया गयाऔर अगले ही दिन कुछ हथियारबंद लोगों के साथ पहुंचकर इस प्रकार घटना को किया गया है। जो भी इस मामले के दोषी है। उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी लोगो से जमीन के विवाद का विधि सम्मत निराकरण कराया जाएगा।