कछवां थाना क्षेत्र में ब्रेजा गाड़ी जेएच 01-डीडी -1888 को रोककर अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर छीन लिया गया था। घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।
![]() |
पकड़े गए अपराधी |
● रोहतास एसपी आशीष भारती के त्वरित कार्रवाई से गिरोह का हुआ पर्दाफाश
नासरीगंज (रोहतास)। एसपी आशीष भारती ने कछवां थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों द्वारा गत एक जुलाई को ब्रेज़ा गाड़ी जिसका नम्बर जेएच 01-डीडी -1888 को रोककर अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर छीन लिया गया था।
इस घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। एसपी ने बताया कि उक्त कांड को उक्त थाने में वादी के लिखित बयान पर कांड संख्या 33/21 दर्ज कर त्वरित करवाई की गई।उक्त कांड में दो अभियुक्तों राजू कुमार उर्फ रॉकी, जो झारखण्ड के पलामू जिला के पीपीरा थाना के निवासी और दूसरा विकास कुमार ओरंगाबाद जिला के अम्बा थाना के तेलहारा निवासी को रिमांड पर लिया गया। इन दोनों के निशानदेही पर ब्रेजा लूट कांड में शामिल मुख्य सरगना समेत चार गिरोहों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
उक्त कांड का उद्भेदन कर लिया गया है।चारो गिरफतार अपराधियो में कछवां थाना निवासी मोहम्मद चांद उर्फ मोहम्मद फैय्याज अहमद,रजनीश कुमार उर्फ अंडा,मुन्ना कुमार यादव,गुंजन कुमार, तीनों नासरीगंज थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव के निवासी बताये जाते हैं।जिनके पास से एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस, चार खोखा, तीन मोबाइल,तथा 5000 नगदी बराआमद किया गया है तथा लूटकांड में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डीजायर कार भी बरामद की गई है।
इसके अलावा अभियुक्त मुन्ना कुमार यादव ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कांड संख्या 117/21 में भी एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल,और 1000 रुपया लूटने की बात स्वीकार की है।
सभी चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।एसपी ने कहा कि रोहतास पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस अपराध पर लगाम लगाने में ततपर है।
मौके पर एसडीपीओ बिक्रमगंज राज कुमार,एसडीएम विजयंत कुमार,बिक्रमगंज इस्पेक्टर सुबोध कुमार,थानाध्यक्ष सुभाष कुमार,काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद,कछवां थानाध्यक्ष कुमार ग़ैरव,समेत तीनो थाना के पुलिस कर्मी थे।