नगर भाजयुमो के कार्यसमिति की बैठक नगर अध्यक्ष रजनीश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शिवघाट परिसर में हुई।
सासाराम (रोहतास) । नगर भाजयुमो के कार्यसमिति की बैठक नगर अध्यक्ष रजनीश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को शिवघाट परिसर में हुई।
कार्यसमिति की इस बैठक में सासाराम युवा मोर्चा के द्वारा हुए कार्यों की समीक्षा की गई एवं भविष्य में और बेहतर कार्य करने पर चर्चा की गई। आज की इस कार्यसमिति बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, जिला महामंत्री सनी देओल, भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी शामिल रहे। पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने अपने संबोधन में युवा मोर्चा को हनुमान की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि जो युवा कर सकता है वह कोई नहीं कर सकता है। नगर युवा मोर्चा का कार्य सराहनीय है।
भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी ने कहा कि नगर भाजयुमो भाजपा के किसी भी कार्य में बढ़ चढ़ सहयोग करता है। जिसके लिए मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं और भविष्य भी उम्मीद करता हूं कि युवा मोर्चा पार्टी के दिशा निर्देश के अनुसार हमारा सहयोग करेगा। महामंत्री सनी देओल ने अपने संबोधन में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की साथ ही उन्होंने संगठन के मजबूती और विशेष बात की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रजनीश कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में अपने कार्यकाल में किए कार्यों की चर्चा की एवं युवा मोर्चा इसी तरह भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगी।
ऐसा विश्वास दिलाया और बैठक में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यसमिति की इस बैठक में गिरजा दुबे, राजेश कुमार, संजय कुमार, प्रकाशदीप कुमार, सन्नी चौरसिया, विकास कुमार साहू, उज्जवल कुमार, अंकित कुमार, अंकित केसरी, गोपाल कुमार इत्यादि लोगों के साथ मोर्चा के वरीय पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल रहे।