बहनों ने भाई को राखी बांधकर लिया सुरक्षा का संकल्प

बहनों ने भाई को राखी बांधकर लिया सुरक्षा का संकल्प

रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इसमें बहनों ने भाई को राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का संकल्प दोहराया।

कमालपुर कस्बा में रक्षाबंधन त्यौहार पर भाई के कलाई पर राखी बांधती बहन। फोटो-pnp

चन्दौली/ कमालपुर। उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में कमालपुर क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।इसमें बहनों ने भाई को राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का संकल्प दोहराया।ताकि सदियों की परंपरा को बनाया जा सके।बाजार में राखी व मिठाई की दुकानों पर दिनभर भीड़ लगा रहा।

लॉक डाऊन में इस बार रक्षाबंधन होने पर सादगी से त्यौहार सम्पन्न हुआ।रक्षाबंधन के दिन बाजारों में काफी चहल पहल बना रहा।बाजारों में दिनभर बहनों व भाइयों का आना जाना लगा रहा।भाई अपनी बहनों के घर जाकर राखी बंधवाया।जबकि बहने भाई के घर जाकर राखी बांधने का काम किया।बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का संकल्प दिलवाया।रक्षाबंधन पर मिठाई व राखी की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों का आना जाना लगा रहा।इससे बाजारों में भीड़ होने से चहल पहल बना रहा।रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों ने भाई के कलाई पर रक्षा बांधकर अपनी सुरक्षा का संकल्प दोहराया।बहनों ने भाई पर विपत्तियों में ढाल बनकर आगे रहने का वचन दिया।