राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को ले प्रभारी जिला जज ने की बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को ले प्रभारी जिला जज ने की बैठक

सासाराम में 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। प्रभारी जिला जज द्वारा की गई बैठक में सुलह समझौते पर जोर देने को कहा गया।


संजय कुमार तिवारी, रोहतास/ सासाराम । बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास गोपाल की अध्यक्षता में 11 सितम्बर शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। 


प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास विवेक कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि 11 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के संबंध में सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। जिसमें अधिक से अधिक सुलह समझौते से वादों के निष्पादन पर जोर देने को कहा गया। 


 सभी न्यायिक पदाधिकारियों को प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा यह निर्देश दिया गया कि वे अधिक से अधिक शमनीय वादों को चिन्हित कर उसकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में भेजें, ताकि जिससे पक्षकारों को नोटिस भेज कर अधिक से अधिक वादों का निष्पादन कराया जा सके। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आम लोगों के बीच कोविड-19 के गाईडलाईन का पालन करने के लिए भी निर्णय लिया गया।


 पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा भी नोटिस बॉटने एवं प्रचार-प्रसार कराने पर भी जोर दिया गया। जिससे कि उक्त तिथि को पक्षकार राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने वादों का निपटारा करा सके और इसका पूर्णत: लाभ उठा सके।