दुर्गावती में यात्रियों से भरी बस पलटी, आठ यात्री घायल दो बनारस रेफर

दुर्गावती में यात्रियों से भरी बस पलटी, आठ यात्री घायल दो बनारस रेफर

 राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलट जाने से 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए। बस सासाराम से यात्रियों को लेकर वाराणसी जा रही थी। 

पलटी रोडवेज बस, फोटो:pnp

संजय मल्होत्रा, कैमूर/ दुर्गावती । थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़िया मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलट जाने से 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए। यह रोडवेज बस रोहतास के सासाराम से यात्रियों को लेकर वाराणसी जा रही थी। 


 बस का स्टेरिंग रॉड टूट जाने से हुआ हादसा


रविवार की सुबह में चालक बस का स्टेरिंग रॉड टूट जाने के चलते चालक हक्का-बक्का रह गया और राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हो गया। इस हादसे में आठ यात्री घायल हो गए जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया । 

 

सुबह- सुबह यात्री बस पलटते ही यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गया और स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती  अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

रोडवेज बस में सवार थे कुल 45 यात्री 

जहां इलाज के दौरान आठ लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं और जबकि 2 यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। बस में कुल 45 यात्री सवार थे, जहां बस पलटने के बाद बाकी और लोग सही सलामत बच गए। बस पलटते ही उसका कांच शीशा टूट जाने से यात्रियों के शरीर में चुभ गया और खून से लथपथ यात्रियों को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल लाया गया। 


घटना की जानकारी मिलते ही मोहनिया एसडीपीओ रघुनाथ सिंह मौके पर पहुंचे

इस घटना की जानकारी मिलते ही मोहनिया एसडीपीओ रघुनाथ सिंह ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और कहा कि यात्रियों से भरी बस सासाराम से वाराणसी के लिए जा रही थी, इस हादसे में दस लोग घायल हुए हैं और सभी लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है। जहां डॉक्टर हारुन अंसारी ने बताया कि यात्रियों से भरी बस पलटी है, जिसमें 10 लोग घायल हैं और पीएससी में सभी लोगों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है। और वही दो लोग गंभीर रूप से जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं । देर शाम तक घायलों की स्थिति ठीक बताई गई है।