अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय ने पूर्व में गिरफ्तार हो चुके तीन अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।
![]() |
हत्या में संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई, फोटो-pnp |
बता दें कि ये तीनों वाराणसी, चंदौली सहित अन्य क्षेत्रों में हत्या, लूटपाट, रंगबाजी आदि मामले दर्ज हैं।
1. मिलन बिज पुत्र स्वर्गीय अवनीश कुमार बिज निवासी पशुपतेश्वर चौक थाना, वाराणसी।
2. रोशन उपाध्याय पुत्र राजेश उपाध्याय मंगला गौरी कोतवाली थाना, वाराणसी।
3. अमित मिश्रा पुत्र रामचद्र मिश्रा
निवासी गढ़वास चौक, वाराणसी।
आरोप: आईपीसी की धारा 302/34/ 404 आदि धाराओं में अपराध पंजीकृत। मुग़लसराय, वाराणासी व अन्य क्षेत्र।
हत्या, रंगदारी टैक्स आदि जघन्य अपराध के मुकदमें दर्ज। मुगलसराय, वाराणसी आदि क्षत्रों में कई अपराध पंजीकृत हैं। अभियुक्त मिलन गैंग का सरगना है और अमित उसका साथ देता है। इन तीनों पर मुगलसराय कोतवाली प्रभारी ने गैंगस्टर अधिनियम में कार्रवाई की है और उनकी संपत्ति जब्ती किये जाने की प्रक्रिया भी चल रही है।