कई वर्षों की बिजली समस्या हुई दूर, एसडीओ व जेई को ग्रामीणों ने कहा-Thank you sir

कई वर्षों की बिजली समस्या हुई दूर, एसडीओ व जेई को ग्रामीणों ने कहा-Thank you sir

बिजली उपकेन्द्र के बरठी गांव में बिजली लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण कई वर्षों से जूझ रहे थे। इस परेशानी को दूर करने की अधिकारियों ने पहल शुरू कर दी।

बिजली पोल गाड़ने को गड्ढा खोदती सरकारी एजेंसी, फोटो- pnp

चन्दौली/ सकलडीहा। स्थानीय सकलडीहा बिजली उपकेन्द्र के बरठी गांव में बिजली लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण पिछले कई वर्षो से जूझ रहें थे। ग्रामीणों ने पूर्व में भी कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी  लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी थी। 


पिछले दिनों ही ग्रामीणों ने एसडीओ सकलडीहा से गुहार लगाकर बिजली की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया था। जिसके बाद शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर बिजली आपूर्ति ठीक करने के लिए 12 खम्भों को की व्यवस्था होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।


बिजली खम्भा गड़ने से ग्रामीण उत्साहित, फोटो-pnp

बता दें कि बरठी गांव में बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या पिछले कई साल से चल रही थी। ग्रामीणों ने समस्या से निजात पाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों के अलावा उच्च अधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके थे। ग्रामीणों ने पिछले दिनों इस समस्या को लेकर एसडीओ आकाश सिंह व जेई मनोज पटेल को भी ज्ञापन दिया था। इन द्वय अधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गांव में नए पोल व ट्रासफार्मर की स्वीकृृत शासन स्तर से करा दिया। 


शुक्रवार को एसडीओ आकाश सिंह के निर्देश पर कार्यदायी संस्था ने गांव में पोल लगाने का काम शुरू कर दिया। ग्रामीणों को यह उम्मीद जग गई कि जल्द ही जो काम वर्षो पहले नहीं हुआ था। अब वह होने की कगार पर पहुंच गया है। 


ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा कार्य शुरू कराए जाने के बाद खुशी जताया है। वहीं एसडीओ आकाश सिंह ने बताया कि बिजली समस्या की शिकायत आई थी, जिससे तत्काल जेई के माध्यम से नए पोल व खम्भा लगाने का काम शुरू करा दिया गया है। जल्द ही ग्रामीणों को पूरी क्षमता के साथ बिजली की आपूर्ति मिल जाएगी।