बसिला गांव में आयोजित कैम्प में 700 ग्रामीणों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका

बसिला गांव में आयोजित कैम्प में 700 ग्रामीणों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका

बसीला गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा के तत्वावधान में कैंप लगाकर 700 लोगों का कोविड-19 के तहत वैक्सीनेशन किया गया।

सम्मान पत्र देते हुए, फोटो-pnp

click for news

सकलडीहा(चन्दौली)। विकास खंड सकलडीहा के बसीला गांव में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा के तत्वावधान में कैंप लगाकर 700 लोगों का कोविड-19 के तहत वैक्सीनेशन किया गया। 

वहीं अधीक्षक डॉक्टर संजय यादव ने स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया। शासन द्वारा इन दिनों वैक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके तहत बसीलि गांव में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कराया गया।

अधीक्षक डॉ संजय यादव ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि प्रत्येक लोग रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन अवश्य लगवा ले।किसी के भ्रांतियों में पडने की जरूरत नहीं है। शासन द्वारा यह निशुल्क जनता के हित में लगाया जा रहा है। 

अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अभी तक वैक्सीनेशन 45 वर्ष के 36308 जो लक्ष्य का 64% व 18 से 44 वर्ष के लोगों को 44780 जो लक्ष्य के सापेक्ष 38% है ।

बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अप्रेंटिस, हर्निया, हाइड्रोसील ,बच्चेदानी आदि का ऑपरेशन किया जा रहा है। इसके साथ ही डिजिटल एक्सरे की भी सुविधा उपलब्ध है। 

कैंप में मुख्य रूप से नेहा शर्मा, सत्यभामा, सावित्री,आराधना मौर्य, शाहिद, लव मिश्रा, डॉ दिलीप आदि कैंप के कर्मचारियों को ग्राम प्रधान आशा देवी ने प्रशस्ति पत्र व अधीक्षक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

प्रतिनिधि रामआशीष मौर्या, पूर्व प्रधान बच्चालाल यादव,राजकुमार,बब्बू,हैदर दीनानाथ आदि मौजूद रहे।