गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा में दो दिवसीय अमृत महोत्सव आयोजित

गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा में दो दिवसीय अमृत महोत्सव आयोजित

गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा के प्रांगण में दो दिवसीय एनसीसी के तत्वावधान में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया।

अमृत महोत्सव में भाग लेते NCC के छात्र-छात्राएं, फोटो-pnp

चन्दौलीगांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा के प्रांगण में दो दिवसीय एनसीसी के तत्वावधान में अमृत महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को पूर्व प्रधानाचार्य बरफू सिंह यादव ने इसका शुभारंभ किया। 

रविवार को भी एनसीसी बटालियन के छात्रों ने भाग लेकर इस को सफल बनाने का काम किया। यूपी 97 बटालियन वाराणसी के तत्वावधान में 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को भी एनसीसी कैडेटों ने फ्रीड इंडिया का नारा बुलंद किया। 

एनसीसी ऑफिसर अरुण कुमार मौर्य ने कैडेटों के साथ दौड़ में भाग लेकर अभियान का कुशल नेतृत्व किया। इसके साथ ही गांव-गांव अमृत महोत्सव के प्रति लोगों को जागरूक किया। 

इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकुमार, मिथिलेश सिंह,सुभाष चंद्र यादव,पवन आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।