अनियंत्रित स्कार्पियो सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, तीन घायल अस्पताल में भर्ती

अनियंत्रित स्कार्पियो सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, तीन घायल अस्पताल में भर्ती

 कमालपुर-धीना मार्ग के जलालपुर गांव के समीप अंधा  मोड़ पर दवा कराने जा रहा स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। 


खाईं में गिरी स्कार्पियो, फोटो-pnp

धीना, चन्दौली। कमालपुर धीना मार्ग के जलालपुर गांव के समीप अंधा  मोड़ पर रविवार को दवा कराने जा रहा स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे चालक सहित दो महिलाएं बुरी तरह घायल हो गई।


वही एक मासूम को खरोच तक नहीं आया।आवाज सुनकर ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए कमालपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया।


धानापुर थाना के बसगांवा गांव निवासी प्रमोद कुमार दूबे की पुत्री नेहा दुबे अपने ससुराल में अपनी ननद स्नेह लता व अपने एक वर्षीय बेटे अपूर्व त्रिपाठी का इलाज कराने स्कार्पियो से अपने धीना मायके होते हुए सकलडीहा जा रही थी।


स्कार्पियो चालक बसगांवा निवासी राहुल सिंह वाहन को चला रहे थे।जबकि कमालपुर धीना मार्ग पर जलालपुर तिराहा अंधा मोड़ के समीप कुछ शराबी लड़खड़ाते हुए सड़क पर चल रहे थे।जबकि सड़क पर शराबियों को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई।चालक ने काफी प्रयास किया बाबजूद स्कार्पियो अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में पलट गई। इससे वाहन में सवार एक वर्षीय का मासूम अपूर्व त्रिपाठी को ईश्वर की कृपा से कोई खरोच तक नहीं आया।


मासूम की मां 24 वर्षीय नेहा दुबे के दांत टूटने के साथ मुंह व कमर में चोट लग गई।वही 32 वर्षीय स्नेह लता के सिर में व चालक 30 वर्षीय राहुल सिंह को सिर, मुंह व पैर में गंभीर चोट लग गई।सूचना पर थानाध्यक्ष धीना अतुल कुमार प्रजापति ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए कमालपुर निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।जंहा तीनों घायल खतरे से बाहर हैं।