Bihar Panchayat Election-2021 : खजुरा पंचायत खजुरा को भ्रष्ट मुक्त बना बिहार में उसकी एक पहचान बनाऊंगा: संजय मल्होत्रा

Bihar Panchayat Election-2021 : खजुरा पंचायत खजुरा को भ्रष्ट मुक्त बना बिहार में उसकी एक पहचान बनाऊंगा: संजय मल्होत्रा

मुखिया प्रत्याशी संजय मल्होत्रा ने प्रेस वार्ता में कहा- ग्राम पंचायत खजुरा में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

खजुरा मुखिया प्रत्याशी संजय मल्होत्रा, फोटो-pnp

दुर्गावती (कैमूर)। बिहार के पंचायत चुनाव 2021 के दुर्गावती प्रखंड के ग्राम पंचायत खजुरा से मुखिया प्रत्याशी संजय मल्होत्रा ने प्रेस वार्ता में कहा- ग्राम पंचायत खजुरा में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनता मुझे जन प्रतिनिधि चुनती है तो प्रखंड ही नहीं कैमूर जिले में ग्राम पंचायत खजुरा को एक पहचान देने का कार्य करूंगा। 

संजय मल्होत्रा ने बताया कि बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल नल योजना एवं स्वच्छ भारत सुंदर भारत की सपना देखने वाले सुलभ शौचालय चिन्हित करके ठीक-ठाक करने का कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि पंचायत में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास आवास ही नहीं है। उनको चिन्हित करके पक्का मकान एवं सरकार के द्वारा निर्धारित सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास करूंगा।


राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करना चाहती है, उनके लिए कई प्रकार की योजनाएं लागू कर रही है। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए मेरे द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा।

अपने समर्थकों के खजुरा मुखिया प्रत्याशी, फोटो-pnp

ग्राम पंचायत खजुरा के मुखिया प्रत्याशी संजय मल्होत्रा ने ग्राम सरैया, कर्मनाशा, छज्जूपुर, लरमा, जमुरनी, महुअरिया,कुल्हाड़ियां,खजुरा का दौरा करते हुए कहा कि खजुरा पंचायत में 13 वार्ड है। जहां गली नली, सड़क आदि खराब पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कई प्रकार के रोजगार का सृजन करूंगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को अल्पाहार एवं विद्यालय में पठन-पाठन नियमित कराने का लक्ष्य रखा हूं। 


उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर लॉकडाउन होने से बेरोजगारी उत्पन्न हुई है, ऐसे लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाने का कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए राज्य सरकार के द्वारा पेंशन योजना को दिलाने के कार्य ईमानदारी पूर्वक करूंगा।


 उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने पंचायत को ईमानदार एवं स्वच्छ एवं नशा मुक्त जनप्रतिनिधि का चुनाव करें।