बाजार सामान खरीदने गई किशोरी लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

बाजार सामान खरीदने गई किशोरी लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

सकलडीहा बाजार की रहने वाली एक किशोरी लापता हो गई है। परिजनों ने खोजबीन करने के बाद सकलडीहा कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लापता किशोरी, फोटो-pnp


सकलडीहा (चन्दौली)। स्थानीय बाजार की रहने वाली एक किशोरी लापता हो गई है। परिजनों ने खोजबीन करने के बाद सकलडीहा कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। किशोरी के गायब होने से परिवारीजनों का रो- रोककर बुरा हाल हो गया है। वे सकुशल वापसी का इंतजार कर रहे हैं।


मिली रिपोर्ट के अनुसार सकलडीहा बाजार निवासी श्रवण सोनी की सोलह वर्षीय बेटी रविवार को मीना बाजार से कुछ जरूरी सामान खरीदने के निकली थी। मगर देर शाम तक जब नहीं घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। देर रात तक उसकी खोज होती रही। थक हार बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने भी उसे रिश्तेदारी व दोस्तों के यहां खोजने की सलाह दी। 

 

जब कहीं उसका अता पता नहीं चला तो कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस को आशंका है कि वह अपने किसी दोस्त के साथ कहीं जा भी सकती है। जबकि परिवारीजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। वे बेटी के सकुशल वापसी का इंतजार कर रहे हैं।