चन्दौली: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत

चन्दौली: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत

ओडवार गांव में नवनिर्मित मकान में काम करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद जुटी भीड़, फोटो:pnp

मुगलसराय, चन्दौली। ओडवार गांव में नवनिर्मित मकान में काम करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ओडवार गांव में निर्माणाधीन मकान पर गांव का ही मजदूर दीपक 25 वर्ष सोमवार को काम कर रहा था। मकान का पिलर खडा करते समय समर ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से छड आस पास करने से उसके जद में आए दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 


इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।