मतदाताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कुदरा अशोक कुमार से भेंटकर निर्वाचन नामावली सूची में हुई खामियों के सुधार हेतु आग्रह किया गया।
![]() |
निराशा: बीडीओ से भेंटकर वापस लौटते ग्रामीण, फोटो-pnp |
● अधिकारी का कहना है कि नाम कंप्यूटर में जुड़ चुका है, अब सुधार नहीं किया जा सकता।
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी, कुदरा (कैमूर)। प्रखंड के ससना पंचायत अंतर्गत डुमरी ग्रामवासी जोखन सिंह यादव, गुड्डू यादव, योगेश चौबे, मिथिलेश चौबे, बृजेश चौबे, सुभाष यादव, सुनील यादव, रवि शंकर यादव, अरविंद यादव, नीलम देवी, सिकंदर साह, धनजी गुप्ता, बबलू साह इत्यादि ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कुदरा अशोक कुमार से भेंटकर निर्वाचन नामावली सूची में हुई खामियों के सुधार हेतु आग्रह किया गया।
इन ग्रामीणों कहना है कि ससना पंचायत वार्ड क्रमांक 11 जो कि डुमरी गांव में पड़ता है। हर बार डुमरी गांव के लोग 11 नंबर वार्ड डुमरी में ही वोट देते आ रहे हैं। पर इस बार पंचायती चुनाव में कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से 11 नंबर वार्ड डुमरी ग्राम के 88 लोगों का नाम वार्ड क्रमांक 4 में जोड़ दिया गया है। जिनमें पुरुष व महिलाएं शामिल हैं। जबकि वार्ड क्रमांक 4 ससना गांव में पड़ता है। और डुमरी गांव से लगभग 5 किलोमीटर दूर है।
ग्रामीणों का कहना है कि अधिक दूरी होने की वजह से वोटर मतदान से वंचित रह जाएंगे। ग्रामीणों की इस समस्या सुनने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी का कहना है कि नाम कंप्यूटर में जुड़ चुका है, अब सुधार नहीं किया जा सकता। जिससे प्रार्थी निराश हैं।