भाजपा धानापुर पूर्वी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक कमालपुर कस्बा स्थित रामजानकी मंदिर पर मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी की अध्यक्षता में हुई।
![]() |
रामजानकी मंदिर पर आगामी कार्य योजना पर चर्चा करते सैयदराजा विधानसभा प्रभारी आशुतोष द्विवेदी। फोटो-pnp |
कमालपुर (चंदौली)। भाजपा धानापुर पूर्वी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को कस्बा स्थित रामजानकी मंदिर पर मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इसमें संगठन की मजबूती व आगामी कार्ययोजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।मुख्य अतिथि सैयदराजा विधानसभा प्रभारी आशुतोष चतुर्वेदी ने संगठन द्वारा निर्धारित आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।
सैयदराजा विधानसभा प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी से सबको कमर कसने की जरूरत है।इसके लिए सबको एकजुट होकर इस लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाना होगा।भाजपा विकास को अपना मूल एजेंडा मानती है।समाज के निचले पायदान के व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना पार्टी की सोच है।
आज देश व प्रदेश विकास की नई इबादत लिख रही है।सबको अपनी अपनी जिम्मेदारी लेना होगा।गांव गांव जाकर पार्टी के नीतियों व महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देने की जरूरत है।हम सभी ईमानदारी पूर्वक पार्टी के नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में कामयाब हो जायेगे तो आगामी 2022 के विधानसभा की जीत सुनिश्चित है।
वहीं अंत में नवनियुक्त भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य आनन्द प्रकाश सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस मौके पर मंडल प्रभारी बुध्धुलाल विश्वकर्मा,वरिष्ठ नेता राजेश सिंह, श्रीराम चौबे, गणेश अग्रहरि, राधेश्याम सिंह, चंद्रभान मौर्य, अनिल श्रीवास्तव, श्यामसुंदर सिंह, रघुवर गौड़, अशोक सिंह, सोनू गुप्ता, विकास गुप्ता आदि रहे।