सदस्यता अभियान का शुभारंभ छात्र सभा के प्रदेश सचिव सुनील यादव ने सक्रिय सदस्यों को सदस्यता दिलाकर किया।
![]() |
समाजवादी छात्र सभा का सदस्यता अभियान, फ़ोटो-pnp |
मुगलसराय, चन्दौली। समाजवादी छात्र सभा द्वारा एलबीएस पीजी कॉलेज मुगलसराय के प्रांगण में जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार को सदस्यता अभियान का शुभारंभ छात्र सभा के प्रदेश सचिव सुनील यादव ने सक्रिय सदस्यों को सदस्यता दिलाकर किया।
सदस्यता अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति से ही राजनीति के ककहरा का शुभारंभ किया जाता है। छात्र राजनीति से ही उभर कर बहुत से लोग सांसद, विधायक ही नहीं प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया है। इसलिए छात्रों को आगे आकर बूथ स्तर पर वोट बढ़ाने का काम करने की जरूरत है।
जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने कहा कि छात्रसंघ जागरूक होकर सदस्यता अभियान में भाग लेने के साथ ही अपने बूथ पर नाम बढ़वाने का काम करे। मौजूदा भाजपा की सरकार छात्र नौजवानों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत इनसे रोजगार छीनने का काम कर रही है। कल कारखाने निजी हाथों में देकर रोजगार नौकरी से बेदखल करना चाहती है।
इस मौके पर पूर्व महामंत्री धीरज प्रधान, पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ सकलडीहा पीजी कॉलेज पुत्तुल यादव, कृष्णा सिंह, मुख्तार अंसारी,महेश सोनकर, भोले,मनीष मिश्रा,राहुल शर्मा, करण आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।