एम.काम की प्रवेश परीक्षा तिथि बढ़ने से घोषित धरना स्थगित, छात्रों में हर्ष

एम.काम की प्रवेश परीक्षा तिथि बढ़ने से घोषित धरना स्थगित, छात्रों में हर्ष

संकाय M.com में प्रवेश परीक्षा की तिथि 15 सितम्बर को आगे बढ़ाते हुए 20 सितम्बर 2021 कर दिया गया है, जिससे समस्त छात्रों में हर्ष व्याप्त है।

PG Collage Gazipur, फोटो-pnp

click for front pages news


गाजीपुर। पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह ने छात्रों कि मांग को मानते हुए संकाय M.com में प्रवेश परीक्षा की तिथि 15 सितम्बर को आगे बढ़ाते हुए 20 सितम्बर 2021 को दोपहर 3:00-05:00 कर दिया गया है, जिससे समस्त छात्रों में हर्ष व्याप्त है।


 छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने छात्रों कि समस्या का समाधान होने पर समस्त छात्रों की तरफ से प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह के प्रति आभार प्रकट किया और मांग पूर्ण होने पर 13 सितम्बर को होने वाले धरने को स्थगित करने का फैसला लिया


इसे भी पढ़े: गाजीपुर से डेमू ट्रेन चलाने की मांग को ले छात्रों ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा 


बताते चलें कि पिछले दिनों पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने ई-मेल के माध्यम से प्राचार्य को पत्रक भेजा था, जिसमें छात्रों को हो रही समस्याओं को विस्तार पूर्वक अवगत कराया था तथा M.com प्रवेश परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की गई थी, मांग पूर्ण नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी थी।