चंदौली: सभी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव,पर खतरा बरकरार

चंदौली: सभी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव,पर खतरा बरकरार

रविवार को जनपद में कोरोना जांच की सभी रिपोर्ट भले ही निगेटिव आयी हो। मगर चन्दौली में covid-19 का खतरा बरकरार है।

सांकेतिक फोटो


 





click for front pages news


चन्दौली। आज जनपद में कोरोना जांच की सभी रिपोर्ट भले ही निगेटिव आयी हो। मगर चन्दौली में खतरा टला नहीं है। काफी सावधानी बरतने की जरूरत है।


इसे भी पढ़े: सावधान: कोरोना टीकाकरण कैम्प में आप भी हो सकते हैं चिकित्सक के घोर लापरवाही का शिकार !


कोरोना जांच के सारे परिणाम नकारात्मक होने के बाद भी सावधानी जरूरी है। अभी कोरोना का डर खत्म नहीं हुआ है। सभी को कोरोना के प्रोटोकॉल को पूरा करना चाहिए।

जनपद में कोविड जॉच हेतु आज कुल 450 नमूने संग्रहित किये गए थे। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 16205 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या शून्य है। 15849 स्वस्थ्य हो चुके हैं।