सावधान! कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैम्प में चिकित्सक की घोर लापरवाही का आप भी हो सकते हैं शिकार

सावधान! कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैम्प में चिकित्सक की घोर लापरवाही का आप भी हो सकते हैं शिकार

गांव बरठी एक बार फिर चर्चाओं से घिर गया है। यहां तीन बार कोरोना टीकाकरण कैम्प लगाकर लोगों के वैक्सीनेशन का कार्य किया गया,फिर भी हर बार घोर लापरवाही ही सामने आई। 

कैसे लगेगा दूसरा डोज, फोटो-pnp


 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की गलती से टीका किसी और का, वेरिफिकेशन मैसेज किसी दूसरे के नाम का, अब कैसे लगेगा दूसरा डोज?


click for front page news


सकलडीहा (चन्दौली ) । सकलडीहा ब्लाक अंतर्गत सुर्खियों रहने वाला गांव  बरठी एक बार फिर चर्चाओं से घिर गया है। यहां अब तक पिछले तीन बार कोरोना टीकाकरण कैम्प लगाकर लोगों के वैक्सीनेशन का कार्य किया गया । फिर भी हर बार घोर लापरवाही ही सामने आई। 


Also Read: मुर्दों को वैक्सीन: स्वास्थ्य विभाग का बड़ा खेल उजागर, मचा हड़कंप


● चन्दौली:बरठी गांव में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैम्प का आयोजन, सैकड़ों ग्रामीण रह गए वंचित


स्थिति यह है कि कैम्प कोरोना में वैक्सीनशन किसी दूसरे व्यक्ति को लगाया गया लेकिन मोबाइल पर वैक्सीन लगाने का मैसेज किसी और के नाम का आया है। इससे वैक्सीन लगाने वाले बेहद परेशान हैं। 

आलम यह है कि इसे दुरुस्त कराने के लिए प्रतिदिन सामुदायिक केंद्र का चक्कर लगाना पड़ रहा है। खबर यह है कि बरठी गांव में पहली बार कैम्प में  100 डोज वैक्सीन लगाई गई जो आधार कार्ड मोबाइल से लिंक नहीं हुआ था, फिर भी इंजेक्शन लगा दिया गया।  दूसरी बार जब यहां कोरोना कैम्प में लगा तो स्थिति यह रही कि आधार कार्ड किसी और का था लेकिन किसी और के मोबाइल नम्बर पर वैक्सीन लगने का मैसेज जा रहा था।



बरठी गांव के उदय कुमार राय ने वैक्सीन लगवाया और उनके नम्बर पर किसी विनोद नाम के व्यक्ति का वैक्सीन लगने का मैसेज आया। अब यह इस बात को लेकर परेशान हैं कि दूसरा डोज कैसे लगेगा।  क्योंकि वे उस समय उनके मोबाइल पर विनोद को वैक्सीन लगवाने की नोटिस आएगी। जबकि दूसरी डोज के समय वे तो अपने नाम का आधार कार्ड प्रस्तुत करेंगे। इससे परेशान जब उदय कुमार राय ने टोल न0 1077 को फोन किया तो सीधा जवाब मिला कि  स्थानीय सामुदायिक केंद्र पर जाइये लेकिन वहा जाने पर डॉ बोल रहे है कि जो डॉ बनाया है वही इसे सुधारेगा। अब सवाल यह है कि गांव का व्यक्ति उस डॉक्टर को कहां कहां ढूंढे।