चन्दौली: नमकीन व्यापारी से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख की लूट, दो लुटेरे गिरफ्तार भेजे गए जेल

चन्दौली: नमकीन व्यापारी से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख की लूट, दो लुटेरे गिरफ्तार भेजे गए जेल

बिहार व जमानियां से तगादा कर पिकअप से वाराणसी जा रहे व्यापारी का महुंजी गांव के समीप शनिवार की शाम तमंचा दिखलाकर दो लुटेरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये ले गए। 

चंद घंटों में पकड़े गए लुटेरे, फोटो:pnp

click for front pages news


धीना (चंदौली)। बिहार व जमानिया से तगादा कर पिकअप से वाराणसी जा रहे व्यापारी का महुंजी गांव के समीप शनिवार की शाम तमंचा दिखलाकर दो लुटेरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपया लिया।


पुलिस ने घटना के चंद घंटों में रुपयों सहित दो लुटेरों को तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।वहीं पुलिस ने कागजी कार्रवाही कर दोनों लुटेरों को जेल भेज दिया। वाराणसी निवासी कमलेश कुमार गुप्ता जमानिया सहित बिहार में नमकीन का व्यापार करता है। 


शनिवार को बिहार व जमानिया में नमकीन का बकाया तगादा कर पिकअप से वाराणसी जा रहा था।तभी महुंजी गांव के समीप बुलेट पर सवार दो लुटेरे पिकअप को रूकवाकर तमंचे के बलपर चालक सीट के पीछे बोरे में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

धीना थानाध्यक्ष की तत्काल सक्रियता काम आई

भुक्तभोगी के चिल्लाने पर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। सूचना पर धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार हमराहियों संग घटना के चंद घंटों में वीरासराय नट बस्ती के समीप से लूट के एक लाख 35 हजार छः सौ रुपयों, बुलेट, दोनों लुटेरों को तमंचा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

लुटेरे निकले बहोरा चंदेल के,भेजे गए जेल

पुलिस ने दोनों लुटेरों अभय सिंह उर्फ सोनू निवासी कुशहा, राजीव रंजन सिंह निवासी बहोरा चंदेल को कागजी कार्रवाई जेल भेज दिया। पुलिस टीम में धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति,चौकी प्रभारी महुंजी मधुसूदन राय, उपनिरीक्षक सुग्रीव गुप्ता, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, हृदय नारायण, कांस्टेबल गोरखनाथ यादव, राजेश यादव, कुलभूषण सरोज, शशांक यादव आदि रहे।

चंद घंटों में मिली पुलिस को सफलता

इस सम्बध में धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने कहा कि व्यापारी से लूट की सूचना पर तत्काल टीम बनाकर चंद घण्टो में लुटेरों को रुपयों,तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों लुटेरों पर लूट व अवैध असलहा में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया।