पोषण माह अभियान में तिलौथू प्रखण्ड विभागीय डैश बोर्ड में प्रथम स्थान पर

पोषण माह अभियान में तिलौथू प्रखण्ड विभागीय डैश बोर्ड में प्रथम स्थान पर

 बाल विकास सेवा के तहत चलाए जा रहे पोषण माह अभियान में रोहतास जिला का तिलौथू प्रखंड जिले में नंबर वन स्थान बनाए हुए है। 


●  पूर्व पोषण पखवाड़ा में भी तिलौथू प्रखण्ड रहा अव्वल

● पोषण माह अभियान में जिले को नंबर वन बनाने की कोशिश: डीपीओ

संजय तिवारी, सासाराम (रोहतास)। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित समेकित बाल विकास सेवा के तहत चलाए जा रहे पोषण माह अभियान के तहत रोहतास जिला का तिलौथू प्रखंड विभागीय डैशबोर्ड के अनुसार जिले में नंबर वन स्थान बनाए हुए हैं। 


उसके बाद सूर्यपुरा प्रखंड दूसरे स्थान पर है जबकि अकोढ़ी गोला तीसरे, बिक्रमगंज चौथे, राजपुर पांचवे स्थान पर है। बताते चलें कि जिले का तिलौथू प्रखंड इसके पूर्व भी मार्च में आयोजित पोषण पखवाड़ा को लेकर जारी डैशबोर्ड में भी प्रथम स्थान पर था। "कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर" कि थीम पर आयोजित पोषण माह अभियान 2021 की शुरुआत 1 सितंबर से की गई है जो 30 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। 


इसके तहत पोषण संबंधित विभिन्न कार्यक्रम को आयोजित करके आंगनवाड़ी क्षेत्र से जुड़े बच्चों, बच्चियों एवं गर्भवती महिलाओं को जागृत करके बेहतर पोषण की जानकारी एवं उचित सलाह दी जाएगी। 


पूरे एक महीने तक चलने वाले इस पोषण माह अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से  प्रत्येक सप्ताह के लिए चार अलग-अलग थीम निर्धारित किए गए हैं जिसमें 

पहला थीम 1-7 सितम्बर तक पोषण हेतु वृक्षारोपण अभियान (पोषण वाटिका),

● दूसरा थीम 8-15 सितम्बर तक पोषण के लिए योगा और आयुष, 

● तीसरा थीम 16-22 सितम्बर तक आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकृत लाभार्थियों को स्थानीय पोषण किट का वितरण एवं 

● चौथे थीम 23-30 तक में अति कुपोषित बच्चों की पहचान तथा उनके मध्य पौष्टिक भोजन का वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।


क्या कहती हैं तिलौथू प्रखंड की पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी?


 अथक प्रयास एवं उनकी मेहनत हमेशा उनके कार्य क्षेत्र में देखने को मिलते हैं। ससमय योजनाओं को क्रियान्वित कर लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना उनका मुख्य उद्देश्य होता है। गोद भराई का कार्य को, अन्नप्राशन या टीएचआर का वितरण या फिर किसी अभियान को लेकर अपने कार्य क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक करना इस सभी कार्यों में वे हमेशा अपनी अहम भूमिका निभाती हैं। 


उनका कहना है कि अपने स्वास्थ्य को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में अभी भी जागरूकता की थोड़ी कमी देखी जाती है। ऐसे में आईसीडीएस से जुड़ी योजनों का लाभ पहुंचाना अति आवश्यक हो जाती है। खासकर गर्भवती महिलाओं व युवतियों को पोषण को लेकर जानकारी प्रदान करना अति आवश्यक है। 


आगे बताया कि सभी कार्यों को सफल बनाने में सीडीपीओ का भी काफी सहयोग मिलता है। उनके मार्गदर्शन में सभी क्रियाकलापओं ये योजनाओं को लाभान्वितों तक पहुंचाई जाती है।


पोषण माह अभियान को सफल बनाना मुख्य उद्देश्य: डीपीओ


रोहतास आईसीडीएस डीपीओ रश्मि रंजन ने बताया कि पोषण माह अभियान को सफल बनाने के लिए जिले की सभी सीडीपीओ के अलावा पर्यवेक्षिकाएं काफी मेहनत कर रही हैं। अपने कार्यक्षेत्र में घूम-घूम कर एवं पोषण वाटिका के माध्यम से लाभार्थियों को जागरूक कर रही हैं। 


उन्होंने बताया कि वे स्वयं कई सेंटर पर कार्यक्रम का उद्घाटन कर चुकी है और इसका बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहा है। डीपीओ ने बताया कि कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार सभी कार्यों को संपादित किए जा रहे हैं। साथ ही  उन्होंने बताया कि वर्तमान में रोहतास जिला पोषण अभियान में तीसरे स्थान पर है। हमारी कोशिश है कि जिले को पहले स्थान पर लाया जाए।

Tags