दरोगा को जाति सूचक संबोधन करने वाले चन्दौली भाजपा आईटी सेल के पूर्व संयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 
सांकेतिक फोटो

चंदौली। दरोगा को जाति सूचक संबोधन करने वाले चन्दौली भाजपा आईटी सेल के पूर्व संयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चन्दौली पुलिस वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आ गई और भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
बहुत तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक की दुस्साहसिक कहानी बयां कर रहा है। यह मामला पूर्वी यूपी पूर्वांचल के चन्दौली जनपद से जुड़ा हुआ है।
हुआ यूं कि सैयदराजा थाने से जुड़े इस वारदात के वीडियो ने एक बार फिर से पुष्ट कर दिया है कि शासन सत्ता की हनक दिखाने में गलती कितनी महंगी पड़ती है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक थाने में आन-ड्यूटी दरोगा के वर्दी को हाथ लगाता है और उन्हें आघात पहुंचाते हुए उस दारोगा को जाति से संबोधित करते हुए फाड़ डालने की धमकी भी दे डालता है। यह सब उस समय होता है जहां भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह भी मौजूद हैं। यही नहीं थाना परिसर में उस दौरान थाने की पूरी पुलिस फोर्स अगल बगल थी। बावजूद इसके उस युवक ने ऐसा निडर होकर दुस्साहिक कदम उठाकर पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती देते हुए निकल गया।
खबर है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने थाने में मनबढ़ युवक का दुस्साहसिक कृत्य, दरोगा को जाति सूचक संबोधन
मामला यह है कि भाजपा नेता विशाल मद्धेशिया से मारपीट के मामले में सैयदराजा पुलिस व भाजपा एक दूसरे के आमने-सामने आ गई थी। इस मामले को सुलझाने के लिए जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, दिग्गज भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह समेत कई भाजपाई सैयदराजा थाने में डटे हुए थे। उसी समय आरोपी उपनिरीक्षक को बुलाकर उनका पक्ष जाना जा रहा था।
इसी बीच वहां मौजूद एक युवक उठता है और उपनिरीक्षक शिव बाबू यादव को उनके जाति से संबोधित करते हुए उन्हें आखें दिखाता है और उनके बाजुओं पर अपने हाथ से चोट पहुंचाता है। उसने यह दुस्साहिक कृत्य पुलिस फोर्स व भाजपाई नेताओं व कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच किय। बावजूद इसके उस दरोगा ने कुछ नहीं कहा और अन्य सभी सन्न रह गए।
इसी बीच पुलिस के खिलाफ युवक के आक्रोश को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह उठे और उक्त मनबढ़ युवक को उपनिरीक्षक से दूर किया। मौके पर मौजूद किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वायरल वीडियो देखकर पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और तत्काल मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को चिन्हित किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी भाजपा के आईटी सेल का पूर्व जिला संयोजक निकला
खबर है कि वह आरोपी युवक शैलेंद्र प्रताप सिंह पूर्व आईटी सेल संयोजक चंदौली के पद पर कार्य कर चुका है। इधर, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया सैयदराजा थाने में तैनात दरोगा से अभद्रता और टिप्पणी करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और दरोगा की तहरीर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।