समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हरीशचंद्र प्रजापति के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया।
![]() |
प्रदेश महासचिव हरिश्चन्द्र प्रजापति का स्वागत करते हुए कार्यकर्तागण,फोटो-pnp |
चन्दौली। समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हरीशचंद्र प्रजापति के प्रथम आगमन पर बुधवार को गोधना मोड़ स्थित नेशनल हाईवे पर पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बिंद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत
किया।
इस दौरान प्रदेश महासचिव अब कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने की जरूरत है। जगह जगह सपा सरकार के दौरान हुए कार्यों को बताने की जरूरत है इस समय जनता पूरी तरह से त्राहि-त्राहि कर रही है बेरोजगारी महंगाई चरम पर है। भाजपा के लोगों द्वारा लोगों को धर्म की बातों में उलझा कर केवल गुमराह किया जा रहा है।
तो वही जिला अध्यक्ष विरेंद्र कुमार बिंद ने लोगों से आवाहन किया कि बूथ पर लगकर एक एक फोटो जोड़ने की जरूरत है चुनाव नजदीक है तो भाजपा के लोगों द्वारा ग्रामीणों को गुमराह किया जाएगा।
इस बीच मौजूद रहे क्षमा पाठक, डब्लू तिवारी, उमाशंकर यादव, राज चौहान, जितेंद्र पटेल, धर्मेंद्र पटेल, शोएब अख्तर, सुजीत गोडं, करण बिंद,सुनील पाल, आनंद बिंद, लोकनाथ बिंद आदि लोग शामिल रहे।
पढ़ें 👉 Purvanchal का ताजातरीन खबरें...(Letest News) पूर्वांचल हिंदी समाचार (Hindi Breaking News) के लिए सर्च करें. 👉Purvanchal News Print. खबरों के लिए फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम पर जुड़ें।