सपा बूथ प्रभारियों व सेक्टर प्रभारियों की नब्ज टटोले पर्यवेक्षक

सपा बूथ प्रभारियों व सेक्टर प्रभारियों की नब्ज टटोले पर्यवेक्षक

समाजवादी के सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों के साथ हुई बैठक में  मतदाताओं को बढ़ाने के लिए फार्म का वितरण किया गया। प्रत्येक सेक्टर प्रभारियों को दस-दस गांवों की जिम्मेदारी दी गई। 

कार्यक्रम में शामिल सपाई, फोटो:pnp

● टिकट दावेदारों की लगी क्लास, बसपा नगर अध्यक्ष ने सपा का थामा दामन

कमालपुर, चंदौली। स्थानीय कस्बा स्थित एक लॉन में समाजवादी सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों के साथ हुई बैठक में मतदाताओं को बढ़ाने के लिए फार्म का वितरण किया गया। प्रत्येक सेक्टर प्रभारियों को दस-दस गांवों की जिम्मेदारियां दी गई। 


बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने विचार रखें। इस दौरान पार्टी के उपेक्षित कार्यकर्ताओं ने शोर-शराबा शुरू कर दिया है, अंत में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव व पर्यवेक्षक सुधाकर मौर्य ने अपने उदघाटन में कार्यकर्ताओं को भी खरी खोटी सुनाई। 


कहा- अखिलेश यादव को जिताने के बजाए अपने विद्वेष में लड़कर हराने के काम कर रहे हैं। अगर 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं तो गंवई द्वेष से दूर होकर लोंगो से मिलें। पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं, तभी अखिलेश यादव की सरकार बनेगी। ताकि हर गरीब मजलूम बेसहारा बेरोजगारों में खुशहाली आएगी। 

जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियों का भली भांति निर्वहन करें। जब तक ईमानदारी से पार्टी में निष्ठा और लगन से काम नहीं करेंगे तब तक सफलता नहीं मिलेगी।


सपा राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू  ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा इस समय फार्म उपलब्ध कराया जा रहा है, सभी सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्षों की जिम्मेदारी दी गई कि अपने-अपने बूथों पर अधिक से अधिक नवयुवकों को  जोड़ा जाए, ताकि बूथ के सहारे ही लड़ाई जीती जा सके।


बैठक में सपा की पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बसपा नगर अध्यक्ष सैयदराजा मंसूर आलम ने पार्टी छोड़  अपने समर्थकों संग सपा की सदस्यता ग्रहण किए। 


 बैठक की अध्यक्षता रामजन्म यादव व संचालन आतिफ खां ने किया। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष बलिराम यादव, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह, गुरू प्रकाश यादव, एकलाख खा, डॉ.सुहेल खां, रामधनी यादव, दया राम यादव, मंगल कवि, छोटेलाल यादव, राजेश यादव, बुल्लू प्रधान काशी यादव, अशोक यादव बैजनाथ यादव, राम बालक यादव सहित अन्य रहे ।