चित्रगुप्त कॉलोनी रेडिया वार्ड संख्या-3 में बिजली करेंट की चपेट में आने से एक डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई।
बिक्रमगंज (रोहतास) । स्थानीय शहर के रजिस्ट्री ऑफिस समीप चित्रगुप्त कॉलोनी रेडिया वार्ड संख्या-3 में बिजली करेंट की चपेट में आने से एक डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चित्रगुप्त कॉलोनी वार्ड तीन निवासी अखलेश नट बुधवार की सुबह अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बेटा को अपने ही घर में ही जमीन पर सोने के लिए लेटा एक बिजली वाली टेबल पंखा लगा घर से बाहर चला गया।
लेकिन कुछ समय बाद जब उसकी पत्नी दुर्गा देवी अपने बेटे को जगाने लगी तो उसका बच्चा कोई हरकत नहीं कर रहा था। जिसके बाद उसने आनन-फानन में परिजनों के साथ शहर के एक निजी क्लिनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत बताया। जिसकी खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं इस घटना के बाद से ही मां का रो-रो के बुरा हाल है। उसे पड़ोसी ढाढ़स दिलाने में लगे हैं।