उपवास रख महिला करेंगी गुरुवार को हरतालिका तीज व्रत। इस व्रत में पति व पुत्र की लंबी उम्र की कामनाएं की जाती हैं।
![]() |
हरितालिका व्रत करती महिलाएं, फाइल फोटो |
● व्रत को लेकर बाजारों में रही चहल पहल, महिलाओं ने पूजा समान की खरीदारी
लखनऊ/पटना। उपवास रख महिला करेंगी कल गुरुवार को हरतालिका तीज व्रत रख। इस व्रत में पति व पुत्र की लंबी उम्र की कामनाएं की जाती है।
पूरे देश में इस प्रमुख व्रत पर्व को महिला हरतालिका व्रत के रूप में मनाती है। जिसको भाद्रपद, शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन मनाया जाता है। इस व्रत के दिन भगवान गौरी-शंकर के पूजन को महत्वपूर्ण माना जाता है। यह व्रत हस्त नक्षत्र में होता है। इसे सभी कुआंरी युवतियां तथा सौभाग्यवती महिलाएं ही करती हैं।
इस संबंध में हमारे पौराणिक शास्त्रों में इस पर्व को सधवा-विधवा सबको आज्ञा दी गई है। इस व्रत को 'हरतालिका' इसीलिए कहते हैं कि पार्वती की सखी उन्हें पिता-प्रदेश से हर कर घनघोर जंगल में ले गई थी।