आखिर इनका स्थानांतरण हो ही गया, जो लंबे समय तक मलाईदार थानों पर बैठे थे। एसपी ने कई निरीक्षक व उप निरीक्षकों को हटाकर नई तैनाती कर दी है।
![]() |
सांकेतिक फोटो, pnp |
चन्दौली, पूर्वांचल। जनपद में कई निरीक्षकों के गैर जनपद स्थानांतरित होने के बाद रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति कर दी गई है। आखिर इनका इंतजार खत्म हो गया है जो लंबे समय तक मलाईदार थानों पर तैनाती की उम्मीद लगाए बैठे थे।
खबर है कि देर रात पुलिस कप्तान ने नए निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को मलाईदार थानों पर काम करने का मौका दे दिया है। जबकि कुंडली मारकर लंबे समय से बैठे थानाध्यक्षों का कार्यक्षेत्र भी बदल दिया गया है।
पुलिस कप्तान द्वारा जारी स्थानांतरण लिस्ट यह है:-
(1) निरीक्षक उदय प्रताप सिंह बलुआ से प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा
(2) निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा
(3) निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक चन्दौली
(4) निरीक्षक राजेश सरोज पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक नौगढ़
(5) उ0नि0 श्री मिथिलेश तिवारी थानाध्यक्ष इलिया से थानाध्यक्ष बलुआ
(6) उ0नि0 अतुल कुमार थानाध्यक्ष धीना से थानाध्यक्ष बबुरी
(7) उ0नि0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह थानाध्यक्ष बबुरी से थानाध्यक्ष धानापुर
(8) उ0नि0 अमित कुमार पीआरओ से थानाध्यक्ष इलिया
(9) निरीक्षक राजेश यादव पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक चकिया
(10) उ0नि0 अजीत कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल से थानाध्यक्ष धीना
(11) निरीक्षक श्याम जी यादव पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक यातायात।
(12) निरीक्षक ब्रजेश चन्द्र तिवारी पुलिस लाइन से प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ/ पीआरओ पुलिस अधीक्षक
(13) निरीक्षक राजेश कुमार पुलिस लाइन से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा
(14) निरीक्षक शेषधर पाण्डेय पुलिस लाइन से प्रभारी ए0एच0टी0यू0
(15) निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह पुलिस लाइन से विवेचना सेल अपराध शाखा
(16) निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र पुलिस लाइन से विवेचना सेल अपराध शाखा
(17) निरीक्षक हंस लाल यादव पुलिस लाइन से विवेचना सेल अपराध शाखा
(18) निरीक्षक शरद गुप्ता पुलिस लाइन से प्रभारी आईजीआरएस
(19) निरीक्षक इन्द्र भूषण यादव पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी
(20) उ0नि0 रामप्रीत यादव व0उ0नि0 मुग़लसराय से पीआरओ पु0अ0
(21) उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह स्वाट टीम से प्रभारी सर्विलांस सेल
(22) उ0नि0 केशव प्रसाद सिंह थाना धीना से थाना शहाबगंज
(23) उ0नि0 मुकेश कुमार तिवारी व0उ0नि0 थाना चन्दौली से व0उ0नि0 थाना मुग़लसराय
(24) उ0नि0 महफूज खां थाना सकलडीहा से अंगुष्ठ छाप शाखा।