पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने त्यौहारी सीजन में खजाना खोल दिया है। ग्राहकों को कई लोन ऑफर दी है। शुरुआत 10 सितंबर से हो रही है।
PNB का त्यौहारी सीजन ऑफर, फोटो-pnp

नई दिल्ली । देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने त्यौहारी सीजन में खजाना खोल दिया है। ग्राहकों को एक-एक करके कई ऑफर की शुरुआत कर दी है।
बैंक ने सभी तरह के रिटेल प्रोडक्ट होम, कार, प्रॉपर्टी , पर्सनल लोन आदि पर तमाम प्रोसेसिंग चार्जेज को माफ कर दिया है। इसकी शुरुआत 10 सितम्बर से हो रही है, जो 31 दिसम्बर तक चलेगा।
ग्राहकों से नहीं वसूलेगा प्रोसेसिंग सर्विस चार्ज
PNB ने एक बयान में कहा है कि उसने माई प्रॉपर्टी लोन, पर्सनल लोन, पेंशन लोन ,होम लोन, व्हीकल लोन, और गोल्ड लोन जैसे प्रोडक्ट पर प्रोसेसिंग फीस नहीं वसूलने का निर्णय लिया है। इसी तरह इन सभी प्रोडक्ट पर सर्विस चार्ज और कागजात चार्ज को भी खत्म कर दिया है।
सबसे कम ब्याज पर पर्सनल लोन देने का वादा
PNB बैंक ने कहा कि उसके पर्सनल लोन का ब्याज दर इंडस्ट्री में सबसे कम ब्याज दरों में से एक है। बैंक ने साफ कहा है पर्सनल लोन का ब्याज 8.95% होगा। बैंक ने होम लोन पर टॉप अप को भी आकर्षक बना दिया है। इस पर कम ब्याज लगेगा। यह सभी ऑफर दिसंबर 2021 तक रहेंगे। ग्राहक तब तक इसका फायदा ले सकते हैं। PNB बैंक ने कहा है कि त्यौहारी सीजन में ग्राहक काफी अच्छा खर्च करते हैं। इससे उम्मीद है कि इन ऑफर्स से बैंक के क्रेडिट पोर्टफोलियो में तेजी से बढ़ोतरी होगी।
फेस्टिवल बोनांजा ऑफर का दिया है नाम
पंजाब नेशनल बैंक ने इसे फेस्टिवल बोनांजा ऑफर का नाम दिया है। ग्राहकों को इस ऑफर के तहत सस्ते में कर्ज और अन्य प्रोडक्ट बिना किसी दिक्कत के मिल जायेंगे। PNB बैंक ने कहा है कि उसका होम लोन 6.80% से शुरू हो रहा है। वहीं कार लोन पर 7.15% का ब्याज लगेगा। इसके लिए ग्राहक या तो बैंक की ऑन लाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं या फिर बैंक की शाखा में जाकर विस्तृत जानकारी ले सकता है।
त्योहारी सीजन में कम होने लगी प्रोडक्ट की कीमतें
खबर है कि कोरोना की वजह से स्मार्ट फोन, टेलिविजन, कार और लैपटॉप की कीमतें कम होने लगी है। ग्राहकों को सामान निर्मित करने वाली कंपनियों का मानना है कि इस दिवाली में ग्राहकों के उपयोग में आने वाली चीजें काफी सस्ती हो सकती हैं। कंपनियों ने कीमतें घटाने की शुरूआत अभी से कर दी है। स्थिति यह है कि कंपनियों ने बढ़ती मांग के मद्देनजर अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
ज्यादा मांग वाले प्रोडक्ट पर कंपनियों की नजर
जानकारी के मुताबिक, कंपनियां ज्यादा मांग वाले प्रोडक्टस को अभी से उपलब्ध करा रही हैं। यह कंपनियां बैंकों के साथ करार भी कर रही हैं। इसमें बेहतरीन ऑफर्स दिए जाने की तैयारी है। त्यौहारी सीजन में ग्राहकों को एक तो कम कीमत पर प्रोडक्ट मिलते हैं। दूसरे बैंकों की प्रोसेसिंग फीस और चार्ज माफ होने से भी फायदा होता है। त्यौहारी सीजन मतलब 10 सितंबर से गणेशोत्सव से इसकी शुरुआत हो जाएगी।