मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन से पूर्व सपा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव, चौराहे-चौराहे पर पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया।
![]() |
पुतला जलाते सपाई, फोटो-सोशल मीडिया |
क्षेत्र के छोटू सराय चौराहे पर लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव प्रदीप यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।
● सपा युवा नेता राजकुमार पप्पू के नेतृत्व में टडिया चौराहे पर पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया।
● कैथापुर चौराहे पर सभासद विनय यादव डब्बू के
नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर विरोध में नारेबाजी की।
● किसान नेता केदार यादव के नेतृत्व में गंजख्वाजा चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2016 में कर दिया था मेडिकल कॉलेज का उदघाटन
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिस मेडिकल कॉलेज का उदघाटन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 2016 में कर दिया है। इसके लिए धन भी आवंटित कर दिया गया था । बावजूद इसके दोबारा एक ही प्रोजेक्ट का शिलान्यास करना मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है।यही नहीं भाजपा के मंत्री के बेटे द्वारा किसानों को कुचल कर हत्या कर दी जा रही है। उसको न्याय देने के बजाय भाषणबाजी करने में भाजपा के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जुटे हुए हैं।
इस मौके पर डॉ स्वामीनाथ सरवन यादव, राघवेंद्र, दिनेश प्रजापति,धर्मराज,मंजीत यादव,लालू पाल, विशाल यादव, राजवीर चौहान, रतन यादव,ओम,गोलू सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।