बिहार प्रदेश युवा अधिवक्ता कल्याण समिति संघर्ष ने बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम जी के 14 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
श्रद्धांजलि देते हुए डॉ.मनोज, फोटो-pnp |
●डा. अम्बेडकर के विचारों को जीवित करने वाले को भुलाया नहीं जा सकता: डा. मनोज
बक्सर। बिहार प्रदेश युवा अधिवक्ता कल्याण समिति संघर्ष मोर्चा के बैनर तले तत्वावधान में संघर्ष मोर्चा कार्यालय में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम जी के 14 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक एवं पूर्व जिला पार्षद अधिवक्ता डा. मनोज कुमार यादव ने की जबकि, संचालन अधिवक्ता अधिवक्ता इंजीनियर नितेश कुमार उपाध्याय ने की।
इस मौके पर डा. यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के विचारों एवं सामाजिक राजनीतिक कारवां को पुनः जीवित करने वाले मान्यवर कांशी राम साहब को भुलाया नहीं जा सकता है।
कांशी राम साहब एक ऐसा नेता हुए जो गरीब, पिछड़ा, अकलियत व दलित की लड़ाई लड़ते रहे। वे अपने लोगों के बीच में जाकर हक और अधिकार संबंधित विषयों पर जागरूक करने का काम किए, तभी जाकर बहुजन समाज के लोग जागकर खड़े हुए और अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करना शुरू किया।
उनके बताए हुए रास्ते पर चल कर देश आगे बढ़ सकता है, खास तौर पर युवाओं को उनके विचार से सीख लेने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस कार्यक्रम में वरीय अधिवक्ता सुनिल कुमार मालाकार, रामअशीष कुशवाहा, रामेश्वर चौहान, माधुरी देवी, उषा देवी, रमावती देवी, आशा देवी, संजय यादव, विजय राम, बबन राम,विनोद यादव, दिलबहार चौधरी, आकाश प्रधान, कैलाश राम आदि लोग उपस्थित रहे।