सेवड़ी हुदहूदीपुर में भरत मिलाप सकुशल सम्पन्न हो गया। लीला स्थल पर भरत मिलाप में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
रामलीला मंचन, फोटो-pnp |
लीला स्थल पर एकदशी के दिन मनाएं जाने वाले इस भरत मिलाप में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ठीक 4 बजकर 40 मिनट पर प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण ने अपने सामने भारत शत्रुघ्न को नतमस्तक देख दौड़कर उन्हें उठाया और गले लगा लिया।
अश्रुधाराओं के बीच श्रीराम काफी देर तक भाइयों को गले लगाए रहे। इस दौरान क्या नर क्या नारी क्या बूढ़े क्या जवान सभी ने हर हर महादेव और जय श्रीराम के नारे से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया।
यह गूंज आज कोरोना महामारी से दूसरे चरण से निपटने के बाद आज पुन: सेवड़ी रामलीला समिति की रामलीला का भरत मिलाप दैवीय शक्तियों के बीच हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संपन्न हुआ।
ज्ञातव्य हो की कोविड के चलते दो बार से यह प्रसिद्ध भरत मिलाप नहीं हो सका था लेकिन आज काफी इंतजारी के बाद भक्तों को भगवान की यह लीला देखने को मिली। आज जैसे ही घड़ी में चार बजकर 40 मिनट का समय हुआ और अस्ताचलगामी सूर्य की रौशनी एक नियत स्थान पर पड़ी गोस्वामी तुलसीदास की लिखी गयी पंक्तियां जैसे ही कंठ से फूटी 14 वर्षों बाद वनवास से वापस लौटे भगवान् श्रीराम भाइयों को देख खुद को रोक न पाए और उनकी तरफ दौड़ लगा दी।
इसके बाद रामलीला समिति समुदाय ने सभी भाइयों, माता सीता को उठाकर मेला स्थल पर मौजूद लोगों को चारों दिशा में घुमाकर दर्शन करवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशुतोष कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह ग्राम प्रधान व श्री राष्ट्रीय करणी सेना के जिला अध्यक्ष के अनुसार इस लीला को देखने के लिए क्या बच्चा क्या बुजुर्ग सबके मन में केवल एक ही श्रद्धा भगवान का दर्शन हो। सनातन संस्कृति को नजदीक से देखने के लिये क्षेत्र के कोने कोने से तो लोग आते है।
वहीं वर्षो से जो कई पीढ़ियों से चली आ रही इस प्राचीन परम्परा का निर्वहन भी बखुबी करते आ रहे हैं। सेवड़ी की रामलीला काफी मशहूर है। विजया दशमी के दूसरे दिन गोधूलि बेला में सूर्यास्त के पहले होने वाला विश्व विख्यात 'भरत मिलाप' का मंचन किया गया। बताया जाता है कि यह सैकड़ों साल पुरानी परंपरा है। इस भव्य आयोजन में सहयोग के लिए सबका आभार व धन्यवाद देता हूं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवधेश मिश्रा, रामदरश मिश्र, डॉ आंनद मिश्रा , सरवन यादव, गुप्तेश्वर पांडेय, सुभम पांडेय , जयप्रकाश सिंह, बबलू सिंह, मुन्नी लाल यादव , त्रिभूवन पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।