समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व युवाओं के लोकप्रिय नेता मनोज सिंह काका ने पत्रकार विजय विश्वकर्मा को न्याय के लिए जारी अनिश्चितकालीन धरना का समर्थन किया।
धरना को समर्थन देते हुए सपा नेता मनोज काका, फोटो-pnp |
● कहा-समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने के लिए संघर्ष रहेगा जारी
● 28 वें दिन रविवार को भी अनिश्चितकालीन धरना
सकलडीहा चन्दौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व युवाओं के लोकप्रिय नेता मनोज सिंह काका ने पत्रकार विजय विश्वकर्मा को न्याय के लिए जारी अनिश्चितकालीन धरना का समर्थन किया।
Also Read: न्याय के लिए सड़कों पर खून का एक एक कतरा भी बहाना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे: श्रीकांत
सकलडीहा बाजार स्थित धरना स्थल पर दर्जनों समर्थकों के साथ बैठ कर तथा रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके धरना का समर्थन करते हुए कहा कि हम समाजवादी नेता न्याय के पक्ष में विजय विश्वकर्मा के साथ कदम से कदम मिलाकर हमेशा खड़े हैं।
धरना स्थल पर बैठे हुए सपा नेता, फोटो-pnp |
श्री काका ने कहा की प्रदेश भर में सरकार के नौकरशाह उनके गलत नीतियों को अंजाम दे कर आम लोगों को परेशान कर रहे हैं उसके खिलाफ बोलने,लिखने विरोध करने वाले पत्रकार तथा आम नागरिकों के ऊपर राजसत्ता का दुरुपयोग कर फर्जी मुकदमा करके शोषण किया जा रहा है। परंतु प्रदेश में समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने के लिए लगातार न्याय पसंद, इंसाफ पसंद लोग अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
Also Read: फर्जी मुकदमा वापस करने की मांग को लेकर 27वें दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना
वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले नेता विजयी प्रसाद ने कहा कि इंकलाबी नौजवान सभा भाकपाक़ माले के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के लोग अब पीछे हटने वाले नहीं हैं देश प्रदेश में चल रही फासीवादी सरकार जनवादी अधिकार का गला घोट रही है।
इस मौके पर धरना स्थल पर उपस्थित केशव राजभर, मनोहर यादव, अनुज कुमार जायसवाल,सारनाथ राय,राममोहन राय,शमशुल हक, जीयुत जायसवाल, बाबूजान अहमद,अखिलेश यादव, डा०उमानाथ चौहान,रामबहादुर राय,राजेन्द्र प्रसाद,नितेश जायसवाल,अविनाश विश्वकर्मा, रोहित जायसवाल,केशव राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।