टांडा खुर्द गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में 14 फुट अजगर मिला, वन विभाग रेस्क्यू में जुटी

टांडा खुर्द गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में 14 फुट अजगर मिला, वन विभाग रेस्क्यू में जुटी

 टांडा खुर्द गांव में प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक 14 फुट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया, सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू में जुट गई।

अजगर पकड़ने को जुटा वन विभाग, फोटो-pnp
चन्दौली। जनपद के सकलडीहा तहसील के टांडा खुर्द गांव में मंगलवार की देर शाम प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक 14 फुट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया, सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू में जुट गई।

 जानकारी के मुताबिक बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा खुर्द गांव में मंगलवार की देर शाम प्राथमिक  विद्यालय  परिसर के पास झाड़ियों में एक 14 फुट अजगर लंबा अजगर दिखने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग दी गई।  

खबर पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने 14 फुट लंबे अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू में जुट गई है। प्राथमिक विद्यालय में अजगर पाए जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जाने वाले बच्चे भी सहमे हुए हैं। क्यूंकि विद्यालय परिसर में ही 14 फुट लंबा अजगर मिला है।