नहीं लग पा रहा शराब तस्करी व शराबियों पर पुलिस का अंकुश

नहीं लग पा रहा शराब तस्करी व शराबियों पर पुलिस का अंकुश

 बिहार सरकार द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी शराब बिक्री व शराबियों पर रोक लगाने में प्रशासनिक पदाधिकारी फेल नजर आ रहे हैं। 
कब सक्रिय होगी पुलिस, फोटो-pnp

कुदरा, कैमूर। बिहार सरकार द्वारा शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी शराब बिक्री व शराबियों पर रोक लगाने में प्रशासनिक पदाधिकारी फेल नजर आ रहे हैं। 

इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव में खपाने को आई अंग्रेजी शराब पकड़ी गई, तस्कर के साथ अम्बेसडर कार बरामद

नतीजतन, आए दिन सड़क पर या गांव कस्बों में शराब के नशे में लोग मारपीट गाली-गलौज करते हुए देखे जाते हैं। जब किसी के द्वारा सूचना भी दिया जाता है तो प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा कोई ना कोई बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। 

सिर्फ जिस व्यक्ति से आशा होता है कि कुछ मिलने वाला है, या पुलिस वालों की जिससे निजी विवाद रहता है सिर्फ उन्ही पर हाथ डाला जाता है। 

आरोप ये भी लगते रहे हैं कि आम शराबियों की तो बात ही दूर है खुद कई बार प्रशासनिक कर्मचारी भी नशे में धुत पकड़े गए हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं शराब के कारोबार में प्रशासनिक पदाधिकारी भी लिप्त हैं।