नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चार लोग एक बाइक पर सवार थे, सड़क हादसे में एक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
● घायलों को वाराणसी के लिए रेफर, बोलोरो गाड़ी का स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा
भभुआ बिहार। परिवहन विभाग के दो पहिया वाहन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चार लोग सवार होकर मोहनिया थाना क्षेत्र के भरखर गांव से छेका बरछा करके आज दिन में लौट रहे थे, तभी मोहनिया भभुआ पथ पर परसिया पेट्रोल टंकी के आसपास स्वास्थ्य विभाग दुर्गावती में कार्यरत बोलेरो गाड़ी की स्टेरिंग फेल होने से टक्कराकर में तीन व्यक्ति घायल हो गए। जिनमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव के महेंद्र बिंद, शिव मुनि बिंद, विपिन बिंद एवं दुबौली के सिंहासन दुबे मोहनिया थाने के भरखर गांव में रविवार को छेंका बरेंछा करके सोमवार को वापसी भभुआ मोहनिया पथ पर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार से बोलेरो गाड़ी ने रौंदते हुए खाई में पलट गई। जिसमें चार घायल हो गए। इनमें से दुबौली के 70 वर्षीय सिंहासन दुबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर सभी प्रकार की जांच पड़ताल करने के बाद घायलों को उचित इलाज हेतु सदर अस्पताल में लाया गया लेकिन चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।