बहुजन समाज के क्रांतिकारी नौजवान संतोष कुमार भारती का जन्मदिन डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के साथ मनाया गया।
श्रद्धांजलि के बाद जन्मदिन मनाने की शुरुआत, फोटो-pnp |
● सभी ने लिया आपसी भाईचारा व एक दूसरे की मदद करने का संकल्प
सकलडीहा, चन्दौली। पीजी कॉलेज सकलडीहा के वरिष्ठ छात्र नेता व जिले में युवाओं के चहेता कहे जाने वाले बहुजन समाज के क्रांतिकारी नौजवान संतोष कुमार भारती का रविवार को जन्मदिन सकलडीहा बाजार स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के साथ आपसी भाईचारा व एक दूसरे की मदद करने के संकल्प के साथ मनाया गया।
अंबेडकर स्थल पर सैकड़ों युवाओं व जनप्रतिनिधियों के साथ केक काटा गया व सभी ने उन्हें माला पहनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में शरीक लोंगो ने संतोष कुमार भारती को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई दी और उन्हें दीर्घायु होने की कामना किए।
' सच्ची शिक्षा ही समाज में जीवन का सृजन करती, इसी रास्ते पर हर युवाओं को चलने की जरूरत '
इस अवसर पर सकलडी पीजी कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके छात्र नेता ऋषिकेश भारती ने कहा कि जीवन एक ऐसा पड़ाव है जहां उम्र बढ़ने के साथ व्यक्ति का विचार, सोच और ज्ञान में मजबूती आती है। इसमें सबसे बड़ा योगदान आशीर्वाद का होता है। वह आज बड़े भाइयों के साथ मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यह जीवन अंतिम समय तक ज्ञान से अधूरा रह जाता है।
उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर के स्पष्ट विचार थे कि जो आदमी को योग्य न बनाए, समानता और नैतिकता न सिखाए, वह सच्ची शिक्षा नहीं है, सच्ची शिक्षा तो समाज में मानवता की रक्षा करती है, आजीविका का सहारा बनती है, आदमी को ज्ञान और समानता का पाठ पढाती है। सच्ची शिक्षा समाज में जीवन का सृजन करती है। इसी रास्ते पर हर युवा को चलने की जरूरत है। इस मौके पर ऋषिकेश भारती ने सभी बड़ों से छात्र संघ अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद, समर्थन व सहयोग भी मांगा।
इस मौके पर सुनील एड. रमेश राम, अरुण कुमार रत्नाकर, निठो हर सत्यार्थी, भाई राम, लक्ष्मीकांत, स्वदीप भारती, साहिल गौतम,मनीष मौर्या,अली, शशि, विमलेश, लक्ष्मीकांत भारती, राहुल कुमार,संतोष कुमार भारती, ओमकार, अमित, नीरज पाल, पंकज पाल,आलोक कुमार, प्रदुम कुमार, शुभम यादव, अमरीश(सोनू),धीरज,अंकित यादव,मोहन राय