सकलडीहा मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से विद्युत खंभा धराशाई, आपूर्ति बाधित

सकलडीहा मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से विद्युत खंभा धराशाई, आपूर्ति बाधित

सकलडीहा मार्ग पर सरेसर गांव के समीप शनिवार की भोर में ट्रक की चपेट में आने से विद्युत खंभा धराशाई हो गया। 

गिरा खम्भा, फोटो-pnp

अलीनगर, चन्दौली। सकलडीहा मार्ग पर सरेसर गांव के समीप शनिवार की भोर में ट्रक की चपेट में आने से विद्युत खंभा धराशाई हो गया। 


जिससे आधा दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप होने से तरह-तरह की परेशानियों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर सरेसर गांव के समीप शनिवार की भोर में टैंकर की चपेट में आने से विद्युत खंभा धराशाई हो गया। 


हालांकि इसकी जानकारी होते ही विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गई। जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन,सरेसर,धूसखास, आलमपुर, मुस्तफापुर सहित आधा दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।