चन्दौली: जीवों के प्रति लोगों को किया जागरूक, 7 अक्टूबर तक चलेगा वन्य प्राणी सप्ताह

चन्दौली: जीवों के प्रति लोगों को किया जागरूक, 7 अक्टूबर तक चलेगा वन्य प्राणी सप्ताह

मुगलसराय वन रेंज के कर्मचारी व विद्यालय के अध्यापकों द्वारा जीवों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

वन विभाग ने जीवों के प्रति किया जागरूक, फोटो-pnp

मुग़लसराय, चन्दौली। वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सरेसर के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर किया गया। इसमें मुगलसराय वन रेंज के कर्मचारी व विद्यालय के अध्यापकों द्वारा जीवों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।


प्रभात फेरी नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा विद्यालय से निकालकर वन विभाग प्रांगण होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया गया। जीवों का ना करे संहार धरती, मां की यही पुकार. हमने यह ठाना है, जीवों को बचाना है. आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे। 


रैली निकालते स्कूली बच्चे, फोटो-pnp


इस दौरान डिप्टी रेंजर रविंद्र सोनकर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह शासन स्तर पर मनाया जाता है। इसी के तहत शनिवार को इसका शुभारंभ हम लोगों द्वारा किया जा रहा है। वन्यजीवों की रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। 


इस मौके पर डिप्टी रेंजर एसएन उपाध्याय, क्षेत्रीय वन रेंजर मुगलसराय जीपी राम, वन रक्षक प्रदीप कुमार, प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार यादव,संजीव यादव,अरुणा लता,किरन कुमारी,मनीषा सिंह आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।