बारिश ने कइयों को किया बेघर, खाने के पड़े लाले

बारिश ने कइयों को किया बेघर, खाने के पड़े लाले

 पिछले दो-तीन दिनों से हो बारिश ने कइयों को बेघर कर दिया है। आपदा के शिकार हुए लोगों के घरों में खाने के लाले पड़ गये हैं ।


आफत की बारिश ने बेघर किया, फोटो-pnp

अलीनगर, चन्दौली। लगातार कई दिनों से हो रही बरसात के बाद गरीब परिवार का कच्चा मकान व झोपडपट्टीनुमा घर धराशाई होने का क्रम रविवार को भी चलता रहा। जिससे तमाम लोग खुले आसमान के नीचे आने को विवश हो गए हैं।

विकास खंड सकलडीहा के तारापुर गांव निवासिनी राबिया बेगम व सहरोई गांव निवासी विनोद राम का कच्चा मकान रविवार को भरभरा कर गिर जाने से उसमें रखें घर गृहस्थी का अनाज,चारपाई,बिस्तर, साइकिल सहित अन्य सामान दबकर नष्ट हो गया।  

बारिश में गिरा खपरैल का मकान, फोटो-pnp

वहीं विनोद राम की पत्नी आनंदी देवी 42 वर्ष दीवार में दबने से चोटिल हो गयी। अब यह दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से दोनों परिवार को आर्थिक मदद कराने की गुहार लगाई है।