ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, ईवीएम पर लगाया सवालिया निशान ?

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, ईवीएम पर लगाया सवालिया निशान ?

ग्रामवासी चुनाव चिन्ह कलम दवात छाप जो कि मुठानी ग्रामवासी नंदलाल शाह का है। उस पर वोट दिए, पर सभी वोट ढोलक छाप पर चला गया है।

सड़क जाम करती आक्रोशित भीड़, फोटो-pnp

कुदरा से कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट

मोहनियाँ (कैमूर)। मोहनियाँ प्रखंड के अमेठ पंचायत अंतर्गत मुठानी के ग्रामीणों ने देर रात एनएच-2 सड़क मांग पर जाम लगा दिया। ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि वार्ड क्रमांक 2और 6 मुठानी गांव अंतर्गत आता है। ग्रामवासी चुनाव चिन्ह कलम दवात छाप जो कि मुठानी ग्रामवासी नंदलाल शाह का है। उस पर वोट दिए, पर सभी वोट ढोलक छाप पर चला गया है।

 इनका सीधा आरोप था कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी है या जानबूझकर कोई छेड़खानी किया गया है। जिससे हम सभी असंतुष्ट हैं। ग्रामीणों की मांग थी कि यहां के पंचायत का चुनाव निरस्त किया जाए। और दोबारा यहां चुनाव हो। अन्यथा जब तक हम सभी की मांग पूरा नहीं होगा तब तक रोड ऐसे ही जाम रखेंगे। 

ग्रामीणों ने कहा कि उच्च पदाधिकारियों से हम सभी आग्रह करते हैं कि इस विषय बिंदु पर शीघ्र निर्णय लिया जाए।रात 8 बजे से सड़क जाम है। मोहनियाँ थानाध्यक्ष दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच चुके हैं, देर रात तक पर प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं थे। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम बना रहा।